रॉयल एनफील्ड ने BS6 इंजन वाली क्लासिक 350 बुलट लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपए है। इस बुलट की कीमत BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में करीब 11 हजार रुपए ज्यादा है। हालांकि, नए मॉडल में डुअल चैनल एबीएस दिया है। 31 मार्च तक के दूसरे मॉडल भी BS6 इंजन के साथ लॉन्च किए जाएंगे। बता दें कि अप्रैल 2020 से सभी गाड़ियों में BS6 इंजन होना अनिवार्य है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (BS6) का इंजन
इसमें 346cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंडन में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है, जो इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और सर्दी के मौसम में स्टार्ट करने की क्षमता को बढ़ाता है। BS4 में कार्ब्युरेटर इंजन था।
BS6 मॉडल में नया क्या
कंपनी ने BS6 मॉडल में कुछ चेंजेस भी किए हैं। इसके स्टील्थ ब्लैक और गनमेटर ग्रे कलर वैरिएंट में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर भी मिलेगा। ये सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर वैरिएंट में भी मिलेगी।
कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल शोरूम पर जाकर 10 हजार रुपए में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इस पर तीन साल की वारंटी और तीन साल रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है।